Home Crime जालंधर वेस्ट में भगत की ओच्छी राजनीति, Night Curfew में करवाया यह...

जालंधर वेस्ट में भगत की ओच्छी राजनीति, Night Curfew में करवाया यह अचार संहिता की धज्जियां उड़ाता कार्य, पढ़ें व देखें

बयूरो : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है और जालंधर वेस्ट के भाजपा के उम्मीदवार मोहिंदर भगत की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। शनिवार देर रात जालंधर वेस्ट के आम आदमी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने नाइट कर्फ्यू के दौरान भाजपा के उम्मीदवार मोहिंदर भगत के पोस्टर लगाते 4 युवकों को पोस्टर के बंडलो के साथ काबू कर बस्ती बावा खेल थाने व चुनाव आयोग को शिकायत भेज दी है। आम आदमी के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया है कि भाजपा उम्मीदवार राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने और कोई दंगा कराने की फिराक में है। शीतल ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार द्वारा जो पोस्टर लगवाए जा रहे हैं उसमें अरविंद केजरीवाल और झाड़ू पर कांटा मारकर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं जो गलत है।