Home Entertainment जालंधर जिमखाना क्लब की 11 सब कमेटियों का गठन, पढ़ें किसे मिली...

जालंधर जिमखाना क्लब की 11 सब कमेटियों का गठन, पढ़ें किसे मिली क्या जिम्मेवारी

DJH¹ÕÚU ·ð¤ Õè¿ çÁ×¹æÙæ ·¤æ Üô»ô Üð ( Ȥæ§Ü)

ब्यूरो : जिमखाना क्लब के बेहतर ढंग से संचालन के लिए मैनेजिंग कमेटी ने 11 सब कमेटियों का गठन किया है। इसके तहत परचेज व डिस्पोजल कमेटी की कमान चेयरमैन प्रो. विपन झांजी व को-चेयरमैन शालीन जोशी को सौंपी गई है। इसके अलावा तंबोला व एंटरटेनमैंट कमेटी का भार भी इन दोनों पर रहेगा। कैटरिंग कमेटी का चेयरमैन रजिंदर पाल सिंह (राजू) सिद्धू व को चेयरमैन अतुल तलवार को लगाया गया है। बार कमेटी की कमान चेयरमैन शालीन जोशी व को-चेयरमैन मोहिंदर सिंह को सौंपी है। जिम व हैल्थ क्लब कमेटी में गुणदीप सिंह सोढी को चेयरमैन व निखिल गुप्ता को को-चेयरमैन लगाया है। इंडोर स्पोर्ट्स व कमेटी में नितिन बहल को चेयरमैन व राजू सिद्धू को को-चेयरमैन लगाया है। आऊट डोर स्पोटर्स कमेटी में निखिल गुप्ता को चेयरमैन व सीए राजीव बांसल को को-चेयरमैन लगाया गया। हाऊस कीपिंग कमेटी में अतुल तलवार को चेयरमैन व हरप्रीत सिंह गोल्डी को को-चेयरमैन, लाइब्रेरी कमेटी में हरप्रीत सिंह गोल्डी को चेयरमैन व नितिन बहल को को-चेयरमैन, बागवानी कमेटी में मोहिंदर सिंह को चेयरमैन व राजीव बांसल को को-चेयरमैन तथा कार्ड रूम कमेटी में चेयरमैन राजीव बांसल व को-चेयरमैन गुणदीप सिंह सोढी को नुयुक्त किया गया है।