Home Entertainment जलांधर : स्पॉटलाइट पंजाब और रश्मि निमंत्रण इवेंट ने न्यू इमेज इंस्टीट्यूट...

जलांधर : स्पॉटलाइट पंजाब और रश्मि निमंत्रण इवेंट ने न्यू इमेज इंस्टीट्यूट के सहयोग से आयोजन किया प्राइज डिसटीब्यूशन प्रोग्राम, पढ़ें व देखें

(पूजा मेहरा) : स्पॉटलाइट पंजाब और रश्मि निमंत्रण इवेंट ने न्यू इमेज इंस्टीट्यूट के सहयोग से प्राइज डिसटीब्यूशन प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल और परवीन बेकर्ज बिल की ओर से उपहार दिए गए। इस दौरान मास्टर गुरचरण सिंह और जॉय दीप सिंह ने खूब गाने गाए। प्रोग्राम में निधि जैन कपूर गेस्ट ऑफ ऑनर रही। वही स्पेशल गेस्ट के रूप में सुनीता सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। जिन्होंने बच्चों को भरपूर प्यार दिया और अभिभावकों को ऐसे प्लेटफार्म के लिए बढ़-चढ़कर कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शो में विशेष सहयोग गीतिका, मयंक बजाज, ग्रेविटी इंफिनिटी का रहा।

जानकारी देते हुए न्यू इमेज इंस्टीट्यूट एंड लाउंज की डायरेक्टर पूजा सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। रश्मि निमंत्रण इवेंट की एमडी रश्मि अग्रवाल ने कैलेंडर शूट सीजन 3 की सक्सेस का श्रेय अभिभावकों और ग्रैंड पेरेंट्स को दिया और भविष्य में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।