

बयूरो : जिमखाना चुनावों का प्रचार शुक्रवार को थम गया। रविवार को जहां दिनभर मतदान होगा वही देर शाम नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय होटलों व पैलेस में शक्ति प्रदर्शन हेतु बड़े आयोजन किए गए।
जहां अचीवर ग्रुप के आयोजन में इस दौरान प्रोग्रेसिव ग्रुप के आयोजन के मुकाबले अधिक भीड़ देखने को मिली जिसको टर्निंग पॉइंट भी माना जा रहा है। इस दौरान एचीवर ग्रुप ने अपना मैनिफेस्टो भी जारी किया। वहीं प्रोग्रेसिव ग्रुप को शहर के कई उद्योगपतियों का समर्थन अवश्य हासिल हुआ है लेकिन वह मतदान में तब्दील होगा या नहीं, यह देखना होगा।












