

(ब्यूरो) : कोर्ट परिसर में वकीलों का आपस में झगड़ना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामो की घोषणा दौरान आपस में वकील झगड़ते नजर आए।
एक तरफ जीत का जश्न चल रहा था तो दूसरी तरफ घूसों की बरसात हो रही थी। एक दूसरे की कमीज का कॉलर पकड़ दो वकील आपस में बहसने लगे। तभी लोगों ने बीच बचाव कर एक दूसरे से दोनो को दूर किया।











