Home Entertainment जालंधर जिमखाना Brother ग्रुप ने 2 एग्जीक्यूटिव उम्मीदवार को और दिया समर्थन,...

जालंधर जिमखाना Brother ग्रुप ने 2 एग्जीक्यूटिव उम्मीदवार को और दिया समर्थन, पढ़े व देखें

बयूरो : जिमखाना चुनावों को मात्र कुछ ही दिन बचें है। इसी कड़ी में गत दिनों Brother ग्रुप ने 2 एग्जीक्यूटिव उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिन्हें उन्होंने समर्थन दिया है। वही बुधवार देर शाम उन्होंने 2 और एग्जीक्यूटिव उम्मीदवार का नाम भी घोषित किया।

इस बारे अजय चतरथ, रजनीश शर्मा (बॉबी), कंवलजीत कालड़ा आदि ने बताया कि वह तीसरे एग्जीक्यूटिव के तौर पर नितिन बहल व मोनू पूरी को समर्थन दे रहे है। यह Brother ग्रुप द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है।