
– जो कैटरर पहले नही देता था बिजली बिल वह अब कमीशन भी क्लब से पूछ कर लेता है, पढ़ें
बयूरो : जिमखाना क्लब के चुनाव 19 दिसंबर को होने जा रहे है और हर ओर सचिव पद के लिए तरुण सिक्का को भारी समर्थन मिल रहा है। वैसे उनके मुकाबले दोबारा से कुक्की बहल किस्मत आजमा रहे है। वहीं कैटरर के मुद्दे पर तरुण सिक्का को जो लोग घेर रहे है उनको विकास पुरुष तरुण ने करारा जवाब देते हुए बताया कि जो कैटरर कुक्की बहल के सचिव रहते बिजली बिल नही देता था वहीं अब कैटरर बिजली बिल खुद देता है। इसके अतिरिक्त पहले केटरर से क्लब प्रबंधन पूछता था कि कितनी सेल हुई, फिर उसका बनता कमीशन क्लब वसूलता था। वहीं अब कैटरर क्लब प्रबंधन से पूछता है कि कितनी सेल हुई है, और फिर उसमें से अपना कमीशन वसूलता है। यह 2 मुद्दे ऐसे गम्भीर है कि तरुण सिक्का के कार्यकाल में बदले गए है जिससे क्लब प्रबंधन जंबूत हुआ है। इसी के चलते हर ओर विकास पुरुष तरुण सिक्का को कुक्की बहल के मुकाबले अधिक तवज्जो दी जा रही है।










