






बयूरो : नटराज डांस अकादमी द्वारा 1 हफ्ते के लिए विंटर फिएस्टा का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देतर हुए उर्वशी सैनी ने बताया कि विशेष तौर पर जालंधर से डल्हौसी आ कर इस विंटर फिएस्टा का आयोजन 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक किया जा रहा है। 


इस दौरान रोजाना शानदार म्यूजिक पर डांस सहित एक्टिंग व मॉडलिंग करवाई जाएगी। हिमाचल की वादियों में इस प्रकार के आयोजन बहुत कम देखने को मिलता है।


इस दौरान तरुण शीतल, भारती शर्मा, अनमोल रतन, आकाश सांसी, रागिनी कपूर, मनिंदर कौर, संचित, तनु व दृष्टि मौजिद रहे।














