




बयूरो : जिमखाना चुनावों में माहौल गर्माता जा रहा है और राजनीतिक उठापटक लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्रोग्रेसिव ग्रुप द्वारा अपना चुनाव प्रचार खासी तेजी से चलाया जा रहा है। रविवार चुनाव प्रचार दौरान प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवारों को अचीवर से नाराज धीरज सेठ का साथ मिला।
राजनीतिक मूल्यांकन अनुसार धीरज सेठ का साथ मिलने से प्रोग्रेसिव ग्रुप खासा मजबूत हुआ है। कुक्की बहल व गुलशन शर्मा सहित सभी उम्मीदवार अपने आप को धीरज सेठ का साथ पाने के बाद मजबूत मानने लगे हैं। रविवार को चुनाव प्रचार दौरान धीरज सेठ ने प्रोग्रेसिव ग्रुप को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वह एड़ी चोटी का जोर लगाकर प्रोग्रेसिव ग्रुप के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाएंगे।
इस दौरान अनु माटा, मेजर कोछड़, निखिल गुप्ता, मोनू पूरी, प्रो. विपन झांझी, शालीन जोशी, राजीव बंसल, जगजीत कम्बोज, गुनदीप सोढ़ी, राजू सिद्धू, डॉ. मानव सचदेवा, ऋषि अरोड़ा, राकेश चड्ढा, सनी चड्ढा, तपन शर्मा, मिंटा कोछड़, अमित तनेजा, सुरिंदर सिंह आदि मौजूद थे।


