Home Punjab आदमपुर : अश्वन भल्ला ने कोटली के हक में करवाई मीटिंग, पढ़ें...

आदमपुर : अश्वन भल्ला ने कोटली के हक में करवाई मीटिंग, पढ़ें व देखें

ब्यूरो : आदमपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखविंदर सिंह कोटली की हंगामी मीटिंग हुई। यह मीटिंग अश्वन भल्ला के घर में आयोजित की गई। जिसमें इलाका निवासियों ने भरोसा दिलाया कि वह 20 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा वोट करके आदमपुर से जीता कर असेंबली तक पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान सुखविंदर सिंह कोटली, अश्वन भल्ला, राज कुमार भल्ला, परमिंदर माली, जसवीर सैनी, गैरी कोटली, हैप्पी मनक राय, रविंदर मुकद्दर, हैप्पी, मनोज, बलविंदर कालू मोजूद थे।