
बयूरो: चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रोड शो पदयात्रा साइकिल बाइक का रैली पर रोक जारी रखी है। वही फिजिकल रैली में आउटडोर 500 की जगह हजार तथा इंदौर 300 की जगह 500 व्यक्ति शामिल हो सकने के आदेश जारी कर दिए हैं। वही डोर टू डोर कैंपेन में भी 10 की जगह 20 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।










