
बयूरो : 2022 चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन भर रहे है। आज वैस्ट हलके से आप उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने भी नामांकन दाखिल किया। जालंधर नार्थ से आम आदमी पार्टी के दिनेश ढल्ल और जालंधर सेंट्रल से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल ने भी नामांकन पत्र भर दिया है।
कैंट हल्का से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरबजीत सिंह मक्कड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कैंट हलके की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहती है। कांग्रेस ने कैंट हलके में विकास के दावे तो किए लेकिन हकीकत के नाम पर वहां पर कुछ भी नहीं हुआ। मक्कड़ ने कहा कि वह चुनाव जीतकर पार्टी की झोली में यह सीट डालेंगे तथा जनता की तमाम समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
इसी तरह ग्रेवाल ने भी सेंट्रल सीट जीतने का दावा किया व दोबारा शिरोमणि अकाली दल (बादल) व बसपा की सरकार बनाने की बात कही। इसी कड़ी में जालंधर वेस्ट से मोहिंदर भगत व कैंट से जगबीर बराड़ ने भी नामांकन किए।













