Home Punjab भाजपा है तो महंगाई है : सुधीर शर्मा

भाजपा है तो महंगाई है : सुधीर शर्मा

“भाजपा है तो महँगाई है”

“मोदी सरकार-भाजपा सरकार” जब भी ये शब्द जुबां पर आते हैं तो देश के जनता का अपनी ख़ाली जेबों पर हाथ चला जाता है। आज प्रत्येक देशवासी यही कहता है कि, मोदीजी एक तो आपने आमदनी कम कर दी, लोगों को ग़रीबी की आग में धकेल दिया और ऊपर से महँगाई का भारी भरकम बोझ लाद दिया।अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने ये बातें एक संवाददाता सम्मेलन में कही। शर्मा ने कहा कि भारत में रहने वाले लोग आज त्रस्त हैं और मोदीजी-भाजपा सरकार मस्त है। कमरतोड़ महंगाई ने परिवारों का बजट बिगाड़ दिया। “भाजपा सरकार” ने गगनचुंबी झूठ परोसकर वोट तो ले लिए पर आसमान छूती महंगाई देकर लोगों के जीवन में ज़हर घोल दिए।

उन्होंने बताया कि आज मोदी-भाजपा राज में थोक महंगाई 12 साल के उच्चतम स्तर पर है। अप्रैल 2021 से दिसंबर-जनवरी 2022 तक थोक महंगाई दर लगातार 10 % से ज्यादा है। जमाखोर मुनाफ़ा कमा रहे है और मोदी सरकार चैन की नींद सो रही है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीज़ल पर Tax/Excise Duty लगाकर सात साल में मोदी-भाजपा सरकार ने जनता की जेब से 24 लाख करोड़ रुपये लूटे। आज पेट्रोल की कीमत देश के कई हिस्सों में 100 रुपये से अधिक या करीब है, वो भी तब जब पाँच राज्यों में चुनाव है।

निम्नलिखित चार्ट इसका जीता जागता सबूत है:

साल 2014 में कांग्रेस सरकार में पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर थी। इसके विपरीत एक जनवरी 2022 को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल की कीमत 86. 67 रुपये प्रति लीटर दिल्ली में है। गैस की कीमतों में अनाप-शनाप बढ़ोत्तरी कर “मोदी -भाजपा सरकार” ने जनता का घरेलू बजट लूट लिया।

उज्वला योजना के नाम पर मोदीजी हर पेट्रोल पंप और अख़बार में फोटो और इश्तेहार लगवाते रहे, लेकिन हक़ीक़त ये है की हाल ही के CAG रिपोर्ट ने बताया की रसोई गैस की महँगी कीमतों के चलते उज्ज्वला बहनें सालाना तीन सिलिंडर भी नहीं भरवा पा रही है। अधिकतर ग़रीब मातायें एवं बहने फिर लकड़ी, कोयला व उपलों पर खाना बनाने को मजबूर हैं।

सुधीर शर्मा ने कहा कि साल 2014 में कांग्रेस सरकार में रसोई गैस के सिलिंडर की कीमत 410 रुपये थी /सात साल बाद रसोई गैस के सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 900 रुपये प्रति सिलिंडर है और देश के कई राज्यों में 1000 रूपये प्रति सिलिंडर से ज़्यादा है.”मोदी सरकार-भाजपा सरकार” के सात सालो में गैस सिलिंडर की कीमत दोगुनी से भी अधिक हो गयी है। पर इस सरकार को कोई फ़र्क नहीं पड़ता।

अगर आप कांग्रेस बनाम भाजपा – खाने पीने की सभी वस्तुओं की बात करें तो कीमतें आसमान पर पहुँच गई है!

सुधीर ने बताया की “भाजपा सरकार” ने अबतक रेल यात्री भाड़ा 205% बढ़ाया!

हर रोज 225-250 लाख भारतीय रेल में सफर करते है.साल 2013-14, कांग्रेस सरकार में प्रति यात्री रेल भाड़ा 32 पैसे प्रति किलोमीटर था। भाजपा सरकार के कार्यकाल में साल 2020-21 में यह बढ़कर प्रति यात्री 01 रूपया 10 पैसा प्रति किलोमीटर हो गया है,यानि 343 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी। प्लेटफार्म टिकट भी दो रुपया से बढाकर 50 रुपये कर तक दी गई थी कोरोना काल में,लोगों के भारी विरोध के कारण इसे घटा कर अब 10 रुपये करना पड़ा।

यहाँ तक कि नए साल में भी (1 जनवरी 2022) मोदी-भाजपा सरकार ने महंगाई और बढ़ाई!

I. कपड़े होंगे ज़्यादा महंगे/ मोदी-भाजपा सरकार कपड़ो पर GST 5% से बढ़ाकर 12% कर रही है। 1000/ रुपये तक की कीमत की वस्त्रो पर GST दर 5% से बढ़ाकर 12% कर दी गयी है।

II. जूते-चप्पलों की भी बढ़ेंगी कीमते। जूते-चप्पलों(प्रति जोड़ा 1000/ रुपये तक की कीमत वाले) की GST दर को 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया है। यह गरीब तथा आमजनों पर आर्थिक प्रहार है। उनकी कमर तोड़ दी गई है।

III. ATM से भी अपना ही पैसा निकालने के लिए देना होगा टैक्स। आर बीआई ने निशुल्क ट्रांजैक्शन की सीमा पूरी होने के बाद,बैंक अपने ग्राहकों 21 रूपया प्रति ट्रांजैक्शन की वसूली का नियम बनाया है ।

IV. ऑनलइन टैक्सी /ऑटो रिक्शा की बुकिंग भी पड़ेगी अब जेबों पर ज्यादा भारी पड़ रहा है।एक जनवरी से सरकार मौजूदा छूट को समाप्त कर ऑनलाइन ऑटो राइड बुक करने पर 5 प्रतिशत का GST शुल्क वसूलना शुरू कर दी।

V. सीमेंट की कीमतें बढ़कर हो जायेंगी 400 रुपये प्रति बैग. 2021 में भी सीमेंट कीमतें 15 -20 प्रतिशत तक बढ़ी.हालात यह है की एक साल पहले तक 330-340 रूपये तक बिकने वाला सीमेंट का 50 किलो का बैग अब 400 रुपये पार करने की तैयारी में है।

VI. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुल्क बढ़ाया। 1 जनवरी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बेसिक बचत खाते से हर माह 4 बार पैसा निकालना निःशुल्क होगा। इसके बाद, हर बार पैसा निकालने पर 0.50 प्रतिशत शुल्क अदा करना होगा।

VII. नर्सरी के बच्चो के ड्राइंग टूल किट पर भी अब 5% GST लगेगा। प्री-स्कुल के बच्चों के किताबों पर GST नहीं है लेकिन नर्सरी-प्री-स्कुल के बच्चो के ड्राइंग टूल किट पर 5% GST “क्योंकि इस पर ज़िल्द नहीं है।“ कितनी अज़ीबोगरीब बात है ना?

अतिथि का स्वागत एवं स्वागत मंच का संचालन आनन्द माधव, एआईसीसी कोऑर्डिनटर इंचार्ज मीडिया एवं संचार(पंजाब चुनाव) ने किया। प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक सुशील कुमार रिंकू, जिला प्रधान (शहरी) बलराज ठाकुर एवं समाज सेवी मेजर सिंह, जिला काँग्रेस चेयरमैन एस सी विभाग राजकुमार राजू उपस्थित रहे।

नए वर्ष में मँहगाई के इन उपहारों के लिए मोदी-भाजपा सरकार को धन्यवाद!!! साफ़ है की देश की जनता कह रही है:

भाजपा है तो महंगाई है। भाजपा ही महंगाई है।

भाजपा और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक है।