Home Crime पंजाब : रेड ED द्वारा CM चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर,...

पंजाब : रेड ED द्वारा CM चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर, इन मामलों को लेकर, पढ़ें व देखें

ब्यूरो : पंजाब में एक बार फिर ED की टीमों द्वारा लगभग 10 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई है। जिसमें ED द्वारा मोहाली के सैक्टर 70 में रहते सी.एम. चन्नी के रिश्तेदार समेत कई जगहों पर छापेमारी हुई है। जिसमें ED की टीमों द्वारा लुधियाना, मोहाली, पंचकूला सहित कई अन्य जगहों पर रेड की गई थी।