









– एक ओर खुद DC लगा रहे धारा 144 दूसरी ओर उन्हीं की देखरेख में हो रहे हजारों के हुजूम
बयूरो : प्रेस्टीजियस जिमखाना क्लब में हाल ही में नई चुनी गई टीम ने कार्यभार संभाला है और उनके द्वारा आयोजित पहले ही CHRISTMAS कार्यक्रम सम्बन्धी सवाल उठने लगे है। जानकारी अनुसार पूर्व एग्जीक्यूटिव सदस्य वरिष्ठ वकील रोहित सूद ने डिवीज़नल कमिश्नर समेत DC को एक चिट्ठी लिखकर विरोध दर्ज करवाया है। उन्होंने इसमें DC द्वारा लगाई गई धारा-144 का भी जिक्र किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंडरा रहे ओमीक्रोन बारे भी अवगत करवाया है। उन्होंने जहां क्रिसमस कार्यक्रम को सवालों के कठघरे में खड़ा किया वही नए वर्ष कार्यक्रम को रद्द करने की अपील की है। इस बारे DC घनश्याम थोरी से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कोई BAN नही लगाया गया है।
इस बारे अगर कोई भी अपना पक्ष रखना चाहता है तो गोलमाल न्यूज़ से सम्पर्क कर सकता है।












