Home Crime जालंधरः कब्जा किया था पूर्व IG व AAP नेता करतार पहलवान ने,...

जालंधरः कब्जा किया था पूर्व IG व AAP नेता करतार पहलवान ने, निगम ने चलाई डिच, पढ़ें व देखें

बयूरो : चीमा नगर ईलाके में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी व आप नेता द्वारा अपने प्लाट के साथ लगती सड़क पर ही कब्जा कर लिया। अधिकारी द्वारा सड़क पर चारदीवारी करके अपना सामान रखा था। इस अवैध कब्जे संबंधी ईलाकावासियों ने शिकायत की थी। पहले तो नगर निगम अधिकारियों ने मामले को दबा दिया लेकिन जब इस संबंधी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पटीशन दाखिल हुई तो भी निगम अधिकारी मामला टालते रहे। लेकिन बीते दिन अदालत द्वारा कब्जा हटाने के सख्त निर्देश जारी किए गए। अदालती आदेशों के चलते सुबह एम. टी. पी. मेहरबान सिंह के नेतृत्व में निगम टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर किया गया अवैध कब्जा हटवा दिया गया।