मिस संजना फर्स्ट रनर अप, मिस आभा सेकंड रनर अप
मिसेज लिप्सा मेहता फर्स्ट रनर अप व मिसेज प्रियंका सिंह सेकंड रनर अप
बयूरो : जीरकपुर एम एस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित ‘ब्यूटी पीजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैमर आफ दी क्वीन में वेस्टर्न, ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनर आउटफिट्स थीम पर अलग अलग राउंड्स में सलेक्ट हुई टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स टाइटल क्राउन के लिए कैट वॉक की, आयोजक मीत संधू ने जानकारी दी। इस पीजेंट में पंजाबी फिल्मों से सेलेब्रिटी गेस्ट विपुल बब्बर जसजोत गिल व मंजू बाला भी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि रहे दिनेश सरदाना, राशि कपूर , श्रीनि गुप्ता, मालती अरोड़ा, शो डाइरेक्टर साइमन कम्बोज, शो स्टॉपर रहीं हेज़ल सपरा व नमृता मालिक व जूरी मेम्बर शिवानी चावला , जानकी मुखी, शिल्पी बहादुर, मेघा डोगरा ,नवनीत कौर व ब्रांड एंबेसडर यादवी नंदा व शिल्पा मेकओवर ने भी शिरकत की। मीत संधू ने कहा कि हमारे छेत्र में टैलेंट में कमी नहीं है लेकिन प्लेटफार्म की कमी के कारण युवाओं को स्ट्रगल करना पड़ता है, आत्मविश्वास के साथ युवा मॉडल को प्रयास करते रहना चाहिए।











