बयूरो: जिमखाना चुनाव रविवार को संपन्न हुए जिनका नतीजा घोषित कर दिया गया है। नतीजों अनुसार सचिव पद पर संदीप बहल कुक्की ने तरुण सिक्का को 381 मतों से हराया। वहीं जूनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर अमित कुकरेजा ने गुलशन शर्मा को सर्वाधिक लीड 674 मतों से हराया।
इसके अतिरिक्त ज्वाइंट सचिव के पद पर सौरभ खुल्लर ने अनु माटा को 39 मतों से हराया और केशियर के पद पर मेजर कोछड़ ने एसपीएस राजू विर्क को 618 मतों से हराया।
वही एग्जीक्यूटिव के पद पर किस्मत आजमा रहे 14 उम्मीदवारों में से पहले 10 स्थानों पर प्रो. विपन झांझी, नितिन बहल, राजू सिद्धू, शालीन जोशी, मोहिंदर सिंह, निखिल गुप्ता, हरप्रीत गोलडी, राजीव बंसल, अमित तलवाड़, एडवोकेट गुनदीप सोढ़ी ने कब्जा किया। वही काफी मेहनत के बाद भी डॉ. बाठला (डीएचओ), जगजीत कम्बोज, मोनू पूरी व डॉ. मानव सचदेवा रह गए।

सारा दिन जिमखाना मतदान हेतु क्लब परिसर व आसपास खासी चहल-पहल रही। इस दौरान तलविंदर राजू शीतल विज सीतेश विज नरेश मित्तल नितिन कोहली विकी पूरी रमन दत्त मनदीप सचदेवा नवजोत माहौल सतिंदर सिंह सुरेश विज महिंद्र भगत शीतल अंगूरल अमित तनेजा मिंटा कोचर राकेश सभरवाल सतीश जैन आदि मौजूद थे।











