Home Entertainment जालंधरः जिमखाना चुनावों में राजनीतिक उठापठक जारी, अभी भी दोनों ग्रुपों में...

जालंधरः जिमखाना चुनावों में राजनीतिक उठापठक जारी, अभी भी दोनों ग्रुपों में नामों को लेकर लॉबिंग जारी, पढ़ें अब किस पद पर किसका नाम चल रहा

DJH¹ÕÚU ·ð¤ âæÍ Üô»ô Üð

बयूरो : शहर के प्रेस्टीजियस जिमखाना क्लब के चुनाव 19 दिसंबर को होने जा रहे है। इस कड़ी में Achievers व Progressive नामक 2 ग्रुप मैदान में दिखने वाले है। इनमें कुछ पदों पर तो नाम लगभग निश्चित हो चुके है लेकिन कुछ पदों व कुछ लोगों को एडजस्ट करने के लिए लॉबिंग जारी है। सूत्रों अनुसार achievers ग्रुप ने जिम संचालक की जगह केशियर पद पर चुनाव लड़ने वाले अमित कुकरेजा को जूनियर वाईस प्रेजिडेंट के लिए निश्चित किया है तो एसपीएस राजू विर्क जुगत लगा कर इसी ग्रुप की ओर से केशियर के पद पर किस्मत आजमाते नजर आएंगे। वहीं प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से पहले ही नाम फाइनल है। जिसमे जूनियर वाईस प्रेजिडेंट के पद पर गुलशन शर्मा, होनरेरी सेक्टरी कुक्की बहल, जॉइंट सेक्टरी अनु माटा व केशियर के पद पर मेजर कोछड़ किस्मत आजमाएंगे। वह achievers की ओर से जॉइंट सचिव सौरभ खुल्लर व होनरेरी सचिव के पद पर विकास पुरुष तरुण सिक्का दोबारा से उम्मीदवार बनाए जा रहे है। इस बाबत अभी किसी ने आधिकारिक पुष्टि नही की है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कल यानी मंगलवार को दोनों ग्रुप प्रेस वार्ता कर सकते है। बात अगर एग्जीक्यूटिव उम्मीदवारों की बात करें तो अभी कुछ नाम है जो फाइनल है लेकिन सही सूची एक दो दिन में साफ होगी। वैसे लड़ने के इच्छुकों में शालीन जोशी, हरप्रीत गोल्डी, प्रो. विपन झांझी, श्री कम्बोज आदि शामिल है।

सुमित शर्मा ने आजाद होनरेरी सचिव के पद पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

गौर होकी एक ग्रुप द्वारा जूनियर वाईस प्रेजिडेंट का पद किसी अन्य को एडजस्ट करने के चलते न मिलने पर जिम संचालक सुमित शर्मा ने आज़ाद तौर ओर होनरेरी सचिव के पद पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि सुमित पिछली जिस तरह ग्रुप की ओर से ही बतौर एग्जीक्यूटिव चुनाव लड़े थे वही अब वह ग्रुप पॉलिटिक्स के खिलाफ लड़ने को तैयार है। और जिस ग्रुप राजनीति को वह मुद्दा बना रहे है उसी के लिए वह कल शाम तक जुगत लगा रहे थे।