


– पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व CPS केडी भंडारी, जिला प्रधान सुशील शर्मा आदि ने की शिरकत
बयूरो : शहर में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहीदी दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा राज्य प्रधान भानु प्रताप की अगुवाई में ‘टू व्हीलर’ रैली निकाली गई जोकि खासी सफल रही।

चाहे इस दौरान हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा जारी नियमों की धज्जियां उड़ी परन्तु इसमें कोई शक नही कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की लोकप्रियता के आगे ‘कोरोना टेरर’ ठुस्स साबित हुआ।

देशभक्ति के प्रतीक शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रधंजलि अर्पित करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई 2 व्हीलर रैली में उपस्तिथ सभी सदस्यों में जोश भरपूर था।

इस दौरान एडवोकेट नवजोत सिंह (बुद्धिजीवी सेल), प्रदीप खुल्लर आदि ने खासी अहम भूमिका निभाई।

इस दौरान पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व CPS केडी भंडारी, जिला प्रधान सुशील शर्मा, किशन लाल शर्मा, राजीव ढींगरा, अजय चोपड़ा, राकेश, बलजीत प्रिंस, अमित सिंह संधा, देविंदर कलई, अनिल सच्चर, दिनेश मल्होत्रा, अजमेर सिंह, सौरभ सेठ आदि मौजूद थे।







