Home Entertainment ‘वूमेन्स डे’ पर न्यू इमेज इंस्टिट्यूट और सेंट्रल हॉस्पिटल द्वारा ‘प्रेस्टीजियस अवॉर्ड...

‘वूमेन्स डे’ पर न्यू इमेज इंस्टिट्यूट और सेंट्रल हॉस्पिटल द्वारा ‘प्रेस्टीजियस अवॉर्ड सेरेमनी’ का आयोजन

बयूरो : वूमेंस डे के उपलक्ष्य में न्यू इमेज इंस्टिट्यूट और सेंट्रल हॉस्पिटल द्वारा प्रेस्टीजियस अवॉर्ड सेरेमनी अजोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन न्यू इमेज की एम. डी पुजा सिंह, सेंट्रल हॉस्पिटल की डॉ. अमिता शर्मा तथा डॉ. सुकृति शर्मा द्वारा संचालित किया गया। सर्वप्रथम शहर की जानी मानी हस्तीओ द्वारा दीप जला कर इसका उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ ऑनर बीनू भुल्लर, सीरत हेनरी, परमिंदर कौर चन्नी, परमिंदर बेरी, उमा बेरी, सोनिआ विरदी, काम्या शेरगिल, तनिका चन्नी रहे। इसके बाद अनूपम कलेर ( जे. डी. ऐ जलंधर ), अरुणा अरोड़ा ( म्युनिस्पल कौन्सेल्लोर ,मॉडल टाउन ), जसलीन सेठी (कौन्सेल्लोर ), अंजली दादा (सोशल वर्कर ), मीणा कुमारी राइ (सुब इंस्पेक्टर और वेट लिफ़्टर ), डॉ. राजबीर रन्धावा (सर्जन एव मिसिस इंडिया 2018 ), प्रियंका शूर (रनर अप ऑफ़ मर्स इंडिया ), डॉ. परमजीत कौर (न्यूरोथेरपिस्ट ), गोनी सग्गो (अभिनेत्री ), डॉ. अंशु पॉल (गयनेकोलॉजिस्ट ), नीरू जैरथ (सोशल वर्कर ), हरप्रीत कौर (को फाउंडर ऑफ़ जीव वेलफेयर ट्रस्ट ), त्रिशला शर्मा (सोशल वर्कर ), मीनू शाही (सोशल वर्कर ), शिल्पा जैन (इवेंट आर्गेनाइजर ), डॉ. गोमती महाजन (प्रोफेसर ), शिवाली वालिआ (सोशल वर्कर ), गीतांजली (खोसला डेफ स्कूल ), नूपुर सभरवाल (लाइफस्टाइल कोच ), नगमा मक्कर (मक्कर मोटर्स ), सोनल मित्तल (को फाउंडर लवली इमेजिनेशन ) आदि को उनकी समाज के प्रति किये गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिये अवॉर्ड से सन्मानित किया गया। इस कार्यकर्म मे स्पेशल गेस्ट सिया शर्मा (गोल्ड जिम ), रितिका मरवाहा (टैरो कार्ड रीडर ),वीनू कम्बोज, अनेजा ओहरी, नेहा गुप्ता इत्यादि ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स के अन्तर्गत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन करण द्वारा किया गया। उसने सन्मानित होने वाली सक्शियतों के संभन्ध मे संक्षिप्त मे बताया। कार्यक्रम के दौरान ऍम के ग्रुप द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया गया। डॉ. अमिता शर्मा और पुजा सिंह ने वूमेन डे पर कुछ शब्द बोले हुए कहा “एव्री वूमेन इज़ स्पैशल” और कहा ऐसे अवॉर्ड शो सबका होंसला अफ़साई करते हैं इस लिये आगें भी ऐसे अवॉर्ड शो आयोजित करते रहेंगे और थैंक्यू करते हुए इवेंट का अंत किया।