Home Punjab जालंधरः डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए AAP उम्मीदवार रमन अरोड़ा, पढ़ें...

जालंधरः डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए AAP उम्मीदवार रमन अरोड़ा, पढ़ें व देखें

बयूरो : जालंधर सैंट्रल से आम आदमी की टिकट पर चुनावी समर में उतरे रमन अरोड़ा आज डेरा सचखंड बल्लां में नतमस्तक हुए। इस मौके पर रमन अरोड़ा ने संत श्री निरंजन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए परमपिता परमात्मा से अरदास की कि महाराज जी का आशीर्वाद इसी तरह से हम सभी पर बना रहे ताकि महाराज जी द्वारा हमारे समाज को जो दिशा निर्देश और समाज की खुशहाली एवं तरक्की में मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वह लगातार इसी तरह से जारी रहे। उन्होंने कहा कि संत श्री निरंजन दास जी महाराज के मार्गदर्शन में समाज के लोगों को प्रभु नाम के साथ जोड़ने का बहुमूल्य कार्य किया जा रहा है। अरोड़ा ने कहा कि संत श्री निरंजन दास जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में समाज भलाई और लोकहित के कार्यों को किया जा रहा है।

इस मौके रमन अरोड़ा ने कहा कि इस डेरा के परिसर में आते ही में आत्मिक सुकून का आभास होता है और हर मनोकामना पूरी हो जाती है। बता दें कि पंजाब की सामाजिक-राजनीति ताने-बाने में डेरा सचखंड बल्लां का प्रमुख स्थान है। दोआबा में बड़ी संख्या में डेरे के अनुयायी हैं।