Home Punjab जालंधरः धमाका बिक्रम मजीठिया का चंदन के हक में, करवाई इकबाल ढींढसा...

जालंधरः धमाका बिक्रम मजीठिया का चंदन के हक में, करवाई इकबाल ढींढसा की घर वापिसी, पढ़ें व देखें

बयूरो : जालंधर सेंट्रल हलके में राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है क्योंकि टिकट ना मिलने के चलते शिरोमणि अकाली दल (बादल) छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता इकबाल सिंह ढींढसा ने घर वापसी कर ली है। जानकारी अनुसार ढींढसा आम आदमी पार्टी में भी टिकट ना मिलने के चलते नाराज चल रहे थे और शहर पहुंचे वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने इकबाल सिंह ढींडसा की घर वापसी करवाई है। मजीठिया के इस कदम से सेंट्रल हलके में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल को काफी मजबूती मिलेगी।