
– Limelight में आने के लिए हल्के के ‘डेड’ उम्मीदवार द्वारा खुद ही ऐसा करवाने की आशंका, किसी अन्य भाजपाई का नहीं हुआ विरोध
बयूरो : जालंधर के अधीन आते हल्का करतारपुर के भाजपा उम्मीदवार सुरिंदर महे आज नामांकन करने पहुंचे तो उनका मौके ओर विरोध हो गया। इस दौरान विरोध करने वालो ने भाजपा व सुरिंदर महे के उलट जम कर नारेबाजी की। इस दौरान सुरिंदर महे बोले कि हार से बौखलाए कांग्रेसी उम्मीदवार चौधरी सुरिंदर सिंह ने भाड़े के टट्टू विरोध करने भेजे है। जबकि मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर जो कयास लगाए जा रहे है, उसके अनुसार सुरिंदर महे हल्के में एक तरह से ‘डेड’ उम्मीदवार है और लाइमलाइट में आने के लिए उन्होंने खुद ही भाड़े पर ऐसे लोग बुलाए और अपना विरोध करवाया। इसके पीछे एक कारण और है कि ऐसा किसी अन्य भाजपाई उम्मीदवार के साथ नहीं हुआ जबकि करतारपुर के अतिरिक्त जालंधर में ही 8 हल्के और है जहां से भाजपा, पीएलसी व एसएडी(ढींढसा) गठबंधन के उम्मीदवारों में से अधिकतर नामांकन कर चुके हैं।










