Home Punjab फगवाड़ा में सांपला का धमाका, शेखावत व सुभाष शर्मा ने करवाया इम्प्रूवमेंट...

फगवाड़ा में सांपला का धमाका, शेखावत व सुभाष शर्मा ने करवाया इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन को भाजपा में शामिल

बयूरो : पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं का एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी में ज़ाने का दौर पूरे ज़ोरो शोरों में है। इसी कड़ी में रविवार की देर रात को फगवाड़ा की सियासत में एक और बड़ा धमाका हुआ, जिस धमाके में कांग्रेस सरकार में मौजूदा फगवाड़ा इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सोहन लाल बंगा ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है।

सोहन लाल बंगा भी कई बार फगवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेसी की दावेदारी दिखा चुके है, लेकिन पार्टी हाईकमान द्वारा हर बार किसी और को टिकट दे दी ज़ाती है, इस बार भी बंगा ने टिकट की दावेदारी दिखाई दी लेकिन पार्टी ने फिर से धालीवाल पर विश्वास जताया था जिसके बाद से ही बंगा कांग्रेस हाईकमान से नाराज़ चल रहे थे लेकिन आज़ उन्होंने अपनी नाराज़गी जग जाहिर कर हमेशा हमेशा के लिए कांग्रेस को अलविदा कह भाज़पा का दामन थाम लिया ।