
ब्यूरो : डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में एक दिवसीय आईपीआर विषय पर वैबिनार का आयोजन किया गया। वैबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर आरके आर्या कालेज नवांशहर के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजिन्द्र कुमार गुप्ता शामिल हुए। डॉ. राजिन्द्र ने सबसे पहले इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिकार सरकार द्वारा सभी को दिए गए है जिसके माध्यम से हम अपने अविष्कार और क्रिएटिविटी को चोरी होने से बचा सकते है।
आईपी की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें पेटेंट, कापीराइट आदि शामिल होते है। हर देश में पेटेंट करवाने के लिए अलग-अलग मापदंड होते है। इसके लिए अविष्कार की गई या लिखी हुई चीज, ट्रेड मार्क आदि नई होनी चाहिए। इसका फायदा यह होता है कि अगर कोई दूसरा व्यक्ति हमारी चीज या ट्रेड मार्क आदि का इस्तेमाल करते है तो उसके खिलाफ एक्शन ले सकते है। प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण जानकारी से विद्यार्थियो को अवगत करवाने के लिए डॉ. राजिन्द्र का धन्यावाद किया।










