Home Punjab चंडीगढ़ : वार्ड-22 में बलविंदर कौर ने AAP उम्मीदवार के दावों को...

चंडीगढ़ : वार्ड-22 में बलविंदर कौर ने AAP उम्मीदवार के दावों को बताया फ्रॉड, भाजपाई को ‘भगौड़ी’ करार दिया, पढ़े व देखें

बयूरो : चंडीगढ़ में नगर निगम चुनावों ने सर्द मौसम में माहौल गर्म कर दिया है। इसी कड़ी में वार्ड-22 से कांग्रेसी उम्मीदवार ने सेक्टर-32 में एक जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान सैंकड़ो लोगों ने भारी जनसमर्थन बलविंदर कौर को दिया। उन्होंने सम्बोधन करते हुए कहा कि वार्ड में चुनावी वायदों में आप उम्मीदवार पासपोर्ट, लाइसेंस, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज घर बनवा देकर जाने की बात कह रही है जबकि ऐसे दस्तावेज बिना सरकारी दफ्तर जाए बन ही नहीं सकते क्योंकि जहां आधार पासपोर्ट के लिए फिंगर प्रिंट आदि आवश्यक होते है वहीं लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट आवश्यक है। तो ऐसे में कैसे यह दस्तावेज कोई भी घर बनवा कर देकर जा सकता है। बलविंदर कौर ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि शायद दस्तावेज तैयार होने पश्चात आप उम्मीदवार पिक कर घर जाकर सम्मानित कर देने की बात कह रही है। वही उन्होंने भाजपाई उम्मीदवार को भगौड़ी करार देते हुए कहा कि जिस वार्ड से वह पहले पार्षद है वहां से खुद को हारता देख वह भाग कर इस वार्ड में आई है। और ऐसे भाग कर आने वाला उम्मीदवार कैसे किसी का सगा हो सकता है। ऐसे में बलविंदर कौर ने सभी से अपील की कि वह उन्हें कीमती वोट देकर चुनें ताकि सच्चाई व विकास वार्ड में स्थापित हो सके।